Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेब्यू मैच में ही ईशान किशन ने लूट ली महफील, 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह से मिली ऐसी तारीफ

डेब्यू मैच में ही ईशान किशन ने लूट ली महफील, 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह से मिली ऐसी तारीफ

ईशान की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की। युवराज ने सोशल मीडिया पर ईशान खेल को ड्रीम डेब्यू करार दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 15, 2021 10:58 IST
yuvraj singh, ishan kishan debut, england tour of india 2021, india vs england 2021, india vs englan- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV/INSTAGRAM- YUVRAJ SINGH yuvraj singh and ishan kishan

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने धमाकेदार डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में ईशान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को इस तरह धोया मानों वह कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों। ईशान ने मैच में 32 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम के लिए शानदार आगाज किया।

ईशान की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनकी जमकर प्रशंसा की। युवराज ने सोशल मीडिया पर ईशान खेल को ड्रीम डेब्यू करार दिया।

यह भी पढ़ें- WI vs SL, 3rd ODI : वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज किया अपने नाम

युवराज ने लिखा, ''शानदार डेब्यू, बिल्कुल निडरता के साथ खेली गई पारी। आईपीएल की यही खूबसूरती है कि युवा खिलाड़ियों को हर तरह के माहौल में खेलने का अवसर मिल जाता और वह खुद जाहिर करने में सक्षम हो पाते हैं।''

आपको बता दें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 164 रन लगाए।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड, जिसमें कोहली और ईशान ने रचा इतिहास

इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ईशान किशन और कप्तान विराट कोहली ने (73) ने मिलकर महज 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से विकेट जीत लिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement