Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. द्रविड़ की कोहली को सलाह, वीरू की गाले पारी से सीख लो

द्रविड़ की कोहली को सलाह, वीरू की गाले पारी से सीख लो

चेन्नई: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ काफी समय बिताने वाले भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में स्पिनर अजंता मेंडिस से निबटने

Bhasha
Updated on: August 03, 2015 9:09 IST
द्रविड़ की कोहली को...- India TV Hindi
द्रविड़ की कोहली को सलाह, वीरू की गाले पारी से सीख लो

चेन्नई: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ काफी समय बिताने वाले भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में स्पिनर अजंता मेंडिस से निबटने के लिये उन्हें वीरेंद्र सहवाग की 2008 में गाले में खेली गयी नाबाद 201 रन की पारी से सीख लेनी चाहिए।

कोहली ने कहा, यदि आप उस श्रृंखला : 2008 : पर गौर करो तो अजंता मेंडिस ने सनसनी फैला दी थी। मेंडिस वास्तव में बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था। उस मैच में वीरू भाई उस पर हावी हो गये थे। दो दिन पहले मैंने राहुल द्रविड़ से उस पारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी।

उन्होंने कहा, उस पारी ने निजी तौर पर मुझे सिखाया कि श्रीलंका में उनके स्पिनरों के खिलाफ कैसे खेलना है। मुझे पूरा विश्वास है कि बल्लेबाज पूरी श्रृंखला के दौरान इसे देखना पसंद करेंगे और उससे सीख लेंगे।

संयोग से सहवाग ने भारत के कुल स्कोर 329 में से 201 रन बनाये थे। भारत के आठ खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाये थे।

कोहली ने कहा, मैंने वह पूरी पारी देखी। जिस तरह से उन्होंने निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी की और खुद का हौसला बनाये रखा। इससे विशेषकर युवाओं को काफी सीख मिलती है जो टेस्ट क्रिकेट में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement