भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि यूएई में आईपीएल खेल कर आ रहे खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए ज्यादा तैयारियों की जरूरत नहीं है। सोमवार को खेले गए वॉर्म अप मैच में भारत ने सात विकेट से इंग्लैंड को हराया था। शास्त्री का कहना है कि ये मुकाबले भारत की लय बरकरार रखने में मदद करेंगे।
आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। उनकी जगह फिर राहुल द्रविड़ ले लेंगे। वॉर्म अप मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए रवि ने कहा कि उन्होंने कोई रणनीति नहीं बनाई है और कहा कि वो फैसला परिस्थिति देखते हुए लिए जाएंगे।
शास्त्री ने कहा, "खिलाड़ियों ने पिछले 2 महानों से आईपीएल खेल रहे थे इसलिए मुझे नहीं लगता कि ज्यादा तैयारियों की जरूरत है। उनको बस साथ रह कर अडैप्ट करना है। उनका लय बरकरार रखने की जरूरत है। हर कोई बल्लेबाजी कर सकता है, हर कोई गेंदबाजी कर सकता है। इससे हमें आइडिया लग जाएगा कि कौन कैसा कर रहा है।"ॉ
T20 World Cup: चोटिल लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला?
उन्होंने आखिरी में कहा, "हम देखेंगे कि किस तरह चीजें चल रही हैं और कैना कॉम्बिनेशन हमारे लिए सही रहेगा। हम देखेंगे कि कितनी ओस है, उस हिसाब से हम पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी चुनेंगे।"