Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं है क्रिकेट देखना पसंद

इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं है क्रिकेट देखना पसंद

स्टीवन स्मिथ ने कहा कि मुझे क्रिकेट से ज्यादा अच्छा बड़ी-बड़ी पारी खेलना लगता है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 31, 2017 14:11 IST
स्टीवन स्मिथ और विराट...
स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली

मौजूदा समय के दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले स्टीवन स्मिथ को क्रिकेट देखना पसंद नहीं है। स्मिथ ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे ड्रेसिंग रूम में बैठकर क्रिकेट देखना पसंद नहीं है। मैं पिच पर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाता हूं। मुझे क्रिकेट देखने से अच्छा लंबी पारी खेलकर टीम के लिए काम पूरा करने में मजा आता है। खेलने के दौरान आपको हमेशा एकाग्र रहने की जरूरत होती है। हर नई गेंद के साथ आपकी चुनौती भी नई होती है और आपको लगातार अपनी रणनीति में बदलाव करना होता है।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'मैं कितना भी खेल लूं मुझे लगता रहता है कि मैं और खेलूं, खेलता ही रहूं। हर मैच में मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मैं बड़ी पारी खेलूं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाऊं।'

स्मिथ ने कहा, 'मैं कभी भी व्यकितगत रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता मैं सिर्फ अपनी टीम को जीतते देखना चाहता हूं। मैं टीम का कप्तान हूं और मेरा काम टीम के सामने उदाहरण पेश करना है।' आपको बता दें कि स्मिथ का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में जमकर धमाल मचा रहा है। स्मिथ सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी बने हुए हैं। इसके अलावा 5 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 3-0 से आगे चल रही है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail