नई दिल्ली: बात हो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐशेज़ सिरीज़ की और ज़िक्र न हो डॉन ब्रैडमैन का ऐसा असंभव है।
सर डॉन ब्रैडमैन अभी तक हुईं ऐशेज़ सिरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 37 ऐशेज़ टेस्ट में 63 पारी खेलकर 5028 रन बनाए थे जो आज भी एक रिकार्ड है। रन की बात करें दोनों देशों का कोई भी बल्लेबाज़ उनके आसपास नही है।
ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हाफ सेंचुरी से ज़्यादा सेंचुरी बनाईं थी। ऐशेज़ में उनका सर्वाधिक स्कोर 334 जो उन्होंने 1930 में लीड्स में बनाया था। ये अभी तक का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
ऐशेज़ में रन औसत के मामले में भी ब्रैडमैन सबसे आगे हैं।
लेकिन एक ऐसा भी रिकार्ड है जो ब्रैडमैन के नाम नहीं है और वो है सबसे ज़्यादा ऐशेज़ टेसट खेलने का। ये रिकार्ड इंग्लैंड के सिडनी ग्रेगोरी के नाम है जिन्होंने 52 टास्ट खेले थे। दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (47) और तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ (46) हैं।