इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली ने गेंद पर गलती से लार लगाकर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया। इसी के साथ वह क्रिकेट की बहाली के बाद गेंद पर लार का इस्तेमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री के अनुसार डोम सिबली को ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने गलती से ऐसा किया है, जिसके बाद मैदान पर अंपायर ने गेंद को सैनिटाइज किया।
यह घटना चौथे दिन के लंच से पहले 42वें ओवर की है। सिबली की इस गलती के बाद टीम के साथियों ने तुरंत इसकी जानकारी अंपायरों को दी। बता दें, आईसीसी के नए नियम अनुसार खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करते। सिबली की इस गलती पर उन्हें कोई दंड नहीं दिया गया है। आईसीसी के नियम अनुसार टीम को पहले दो बार चेतावनी दी जाएगी, अगर वह फिर भी नियमों का उल्लंघन करता पाई जाती है तो उनके खाते से 5 रन काट लिए जाएंगे।
बता दें, जून में भारतीय पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आईसीसी से नियम में बदलाव लाने की सिफारिश की थी। इस दौरान उन्होंने पसीने के इस्तेमाल को हानिकारक नहीं बताया था।
क्रिकेट समिति के इस फैसले के बाद सवाल उठने लगे थे कि उन्होंने क्यों लार के विकल्प के बारे में नहीं सोचा। लार की जगह किसी ओर चीज का भी तो इस्तेमाल किया जा सकता था। इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पर विचार किया था।
कुंबले इन इस पर जवाब देते हुए कहा था "अगर आप खेल के इतिहास को देखो, मेरे कहने का मतलब है कि हम काफी आलोचनात्मक रहे हैं और बाहरी पदार्थों को खेल में आने से रोकने पर हमारा काफी ध्यान रहा है। अगर आप इसे वैध करने जा रहे हैं, अगर आप अब ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जिसका कुछ वर्षों पहले गहरा असर रहा है। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के दौरान जो हुआ उस पर आईसीसी ने फैसला किया लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इससे भी कड़ा रुख अपनाया इसलिए हमने इस पर भी विचार किया।’’
उल्लेखनीय है, इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। मैच का तीसरा दिन बारिश के कारण धुलने के बाद अब चौथे दिन विंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक विंडीज ने तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।