डोमिनिक बेस और क्रेग ओवरटन साउथ अफ्रीका के दौरे पर गये इंग्लैंड के तीन बीमार गेंदबाजों के विकल्प के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया कि समरसेट के दोनों गेंदबाजों को स्टुअर्ट ब्राड, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
ये तीनों गेंदबाज बीमारी के कारण शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू हुए अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं है। ईसीबी के बयान के मुताबिक, ‘‘स्पिनर डोमिनिक बेस और तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन को इंग्लैंड की मेन्स टेस्ट टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के लिए विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दोनों शनिवार को जोहानिसबर्ग में टीम के साथ जुड़ेंगे।’’
साउथ अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला नए साल में 3 जनवरी से खेला जागाएा।
वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 16 जनवरी को खेला जाना है जबकि आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा।
टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलना है। सीरीज का पहला वनडे मैच 4 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 7 फरवरी और तीसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा।