Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना के चलते मौजूदा हालातों में घरेलू क्रिकेट को सुधारना चाहिए - ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

कोरोना के चलते मौजूदा हालातों में घरेलू क्रिकेट को सुधारना चाहिए - ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना महामारी के कारण हालतों को देखते हुए राज्य और क्लब स्तर के क्रिकेट को सवांरने का रास्ता तलाश लेना चाहिए।

Reported by: Bhasha
Published : May 03, 2020 17:51 IST
Justin Langer
Image Source : GETTY IMAGES Justin Langer

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना महामारी के कारण हालतों को देखते हुए राज्य और क्लब स्तर के क्रिकेट को सवांरने का रास्ता तलाश लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा भी समय था जब गर्मियों में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ टीम भी होती थी। 

लैंगर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के ‘एबीसी ग्रैंडस्टैड’ से कहा, ‘‘ यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब हमें अपनी क्लब क्रिकेट प्रणाली और घरेलू क्रिकेट पर फख्र होता था। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी निकलते थे।’’

ये भी पढ़ें : धोनी के सपोर्ट की वजह से रोहित शर्मा बन पाए इतने बड़े खिलाड़ी - गौतम गंभीर

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे (मैजूदा परिस्थितियों को) एक शानदार अवसर के तौर पर देखता हूं। मैं चाहता हूं घरेलू क्रिकेट प्रणाली फिर से उसी तरह की हो।’’ 

ये भी पढ़ें : BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर्स MSK प्रसाद ने बताया धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में अंतर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement