इंग्लैंड ने आखिरी दो ओवरों में दो विकेट गंवाने के बावजूद कप्तान जो रूट और डॉम सिबले के अर्धशतकों की मदद से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 218 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 264 रन की हो गयी है।
सिबले 222 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 85 रन पर खेल रहे हैं जबकि रूट ने 61 रन बनाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा जो डेनली ने 31 और जाक क्राउले ने 25 रन का योगदान दिया।
इससे पहले सुबह साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर 215 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी लेकिन उसकी टीम केवल आठ रन जोड़कर 223 रन पर सिमट गयी। जेम्स एंडरसन ने 40 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पांच कैच लिये जो कि इंग्लैंड की तरफ से नया टेस्ट रिकॉर्ड है। पहली पारी में 269 रन बनाने वाले इंग्लैंड को क्राउले ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन कैगिसो रबाडा ने उन्हें विकेटकीपर क्विंटन डिकाक के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद सिबले और डेनली ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े। डेनली ने एनरिच नोर्त्ज की शार्ट पिच गेंद को हुक करने के प्रयास में फाइन लेग पर ड्वेन प्रिटोरियस को कैच दिया। सिबले और डेनली ने हालांकि बेहद धीमी बल्लेबाजी की और इस साझेदारी के लिये 33 ओवर खेले।
सिबले ने एक छोर संभाले रखा और रूट ने उनका अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि दिन के अंतिम क्षणों में प्रिटोरियस की गेंद पर स्लिप में फाफ डुप्लेसिस को कैच थमा दिया। उन्होंने 98 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाये। नोर्त्ज ने अगले ओवर में डोमिनिक बेस (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराकर दूसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम नहीं होने दिया।