Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या सच में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में निवेश करना चाहती है केकेआर? सीईओ ने दिया जवाब

क्या सच में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में निवेश करना चाहती है केकेआर? सीईओ ने दिया जवाब

मैसूर ने कहा,‘‘हम आईपीएल में सबसे बड़ा ब्रांड है और क्रिकेट में एकमात्र वैश्विक ब्रांड है। यही वजह है कि दुनिया भर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं।’’   

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 06, 2020 12:34 IST
Does KKR really want to invest in 'The Hundred' tournament? CEO venky mysore replied
Image Source : IPLT20.COM Does KKR really want to invest in 'The Hundred' tournament? CEO venky mysore replied

कोलकाता। हाल ही में ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ ने केकेआर सीईओ वेंकी मैसूर के हवाले से कहा था कि वह ‘द हंड्रेड’ में निवेश की संभावना पर विचार करेंगे। अब मैसूर ने खुद सामने आकर इस खबर पर अपना बयान दिया है। वेंकी ने इस संभावना पर विचार से सीधा इनकार नहीं किया है। मैसूर ने कहा है कि अगर वह हमसे संपर्क करेंगे तो हम उस पर गौर करेंगे।

मैसूर ने हालांकि पीटीआई से कहा,‘‘मुझे पता है कि यह खबर चल रही है। मैने इतना ही कहा कि अगर हमसे संपर्क किया जायेगा तो हम इस लीग में निवेश की संभावना पर गौर करेंगे।’’

शाहरूख खान की टीम केकेआर दो बार आईपीएल जीत चुकी है। इसने 2015 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील भी खरीदी थी जो अब त्रिनबैगो नाइट राइडर्स है। 

ये भी पढ़ें - पिछले दो साल में अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिए हैं संजू सैमसन

मैसूर ने कहा,‘‘हम आईपीएल में सबसे बड़ा ब्रांड है और क्रिकेट में एकमात्र वैश्विक ब्रांड है। यही वजह है कि दुनिया भर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं।’’ 

बता दें, कोरोनावायरस महामारी की वजह से ‘द हंड्रेड’टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement