Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी महिला T20 विश्व कप पर बनी डाक्यूमेंट्री

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी महिला T20 विश्व कप पर बनी डाक्यूमेंट्री

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर वृतचित्र ‘बियोंड द बाउंड्री’ शुक्रवार को लोकप्रिय अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर शुक्रवार को जारी किया जायेगा। 

Reported by: Bhasha
Published : August 13, 2020 16:46 IST
नेटफ्लिक्स पर रिलीज...
Image Source : @T20WORLDCUP नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी महिला T20 विश्व कप पर बनी डाक्यूमेंट्री

दुबई। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर वृतचित्र ‘बियोंड द बाउंड्री’ शुक्रवार को लोकप्रिय अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर शुक्रवार को जारी किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार इस वृतचित्र (डाक्यूमेंट्री) में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों के महिला क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की यात्रा दिखायी जायेगी। 

इस वृतचित्र में 17 दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान टीमों की प्रगति और खिलाड़ियों की भावनायें दिखायी गयी हैं जिसमें वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में चर्चा करती हैं और विभिन्न मैचों में टर्निंग प्वाइंट बयां करती हैं। कमेंटेटेरों और प्रशासंको के विचारों के अलावा दर्शकों का जश्न, पर्दे के पीछे और ड्रेसिंग रूम की कुछ फुटेज भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पॉप स्टार कैटी पैरी का परफोरमेंस भी है। 

आईसीसी मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘हमें ‘बियोंड द बाउंड्री’ पर गर्व है और हमें खुशी है कि महिलाओं के खेल को लोकप्रिय बनाने और इसे वैश्विक मंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में नेटफ्लिक्स हमारा भागीदार है।’’ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खेला गया था जिसे रिकार्ड 86,174 दर्शकों ने देखा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement