Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन बोले मेरे बेटे अर्जुन की किसी से तुलना ना करें, उसे खेलने दें

सचिन बोले मेरे बेटे अर्जुन की किसी से तुलना ना करें, उसे खेलने दें

क्रिकेट से सन्यास ले चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनके बेटे अर्जुन को अर्जुन ही रहना है, उसकी किसी के साथ तुलना नहीं होनी चाहिए।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 09, 2018 17:06 IST
Sachin, Arjun- India TV Hindi
Sachin, Arjun

नयी दिल्लीः क्रिकेट से सन्यास ले चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनके बेटे अर्जुन को अर्जुन ही रहना है, उसकी किसी के साथ तुलना नहीं होनी चाहिए। उसका फोकस खेल और उसके जुनून पर होना चाहिए.

सचिन ने अपने बेटे अर्जुन के साथ खुद की तुलना में एक मीडिया चैनल के जरिए अपना इंटरव्यू दिया। सचिन ने सूत्रों अनुसार अपनी राय देते हुए कहा कि, ''एक पिता के रूप में मैं यही चाहता हूं कि तुलनाएं तो होती रहेंगी. अगर वे करना चाहते हैं, तो वे करेंगे लेकिन मैंने अपने पिता से यही सीखा है कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसी पर अपना फोकस रखें। बाकी की चीजें होती ही रहेंगी.'' सचिन ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आना जीवन का ही एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, ''यह जीवनभर चलता रहता है, लेकिन अगर आप अपने जुनून को बरकरार रखते हैं, तो समय के साथ-साथ इन चीजों से पार पाना सीख जाते हैं.'' 

हाल ही में सचिन यूपी के नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो में शामिल हुए थे। वहां पर उनसे कई सवाल पुछे गए, जिनके जवाब उन्होंने बखूबी दिए. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं। सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, तो वहीं अपना अंतिम वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. सचिन को साल 2014 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement