Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश मोंगिया और ICL मैच फ़िक्सिंग विवाद

दिनेश मोंगिया और ICL मैच फ़िक्सिंग विवाद

नयी दिल्ली: IPL मैच फ़िक्सिंग में श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान के बाद अब एक और भारतीय किलाड़ी का नाम सामने आया है और वो है पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया। उन पर न्यूज़ीलैंड के

India TV Sports Desk
Updated on: October 13, 2015 12:52 IST
दिनेश मोंगिया और ICL मैच...- India TV Hindi
दिनेश मोंगिया और ICL मैच फ़िक्सिंग विवाद

नयी दिल्ली: IPL मैच फ़िक्सिंग में श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चौहान के बाद अब एक और भारतीय किलाड़ी का नाम सामने आया है और वो है पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया। उन पर न्यूज़ीलैंड के लू विंसेट ने इंडियन क्रिकेट लीग के दैरान मैच फ़िक्सिंग कराने वाले गिरोह में शामिल होने का आरोप लगाया है।

न्यूजीलैंड के दाग़ी क्रिकेटर लू विन्सेंट ने सोमवार को लंदन की एक अदालत में कहा कि भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया चार सदस्यीय गैंग के एक अहम सदस्य थे जो अनधिकृत और अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के दौरान मैच फिक्स करता था।

क्रिस केन्र्स के झूठी गवाही देने के मामले में सुनवाई के दौरान 36 साल के विन्सेंट ने स्वीकार किया कि आईसीएल में चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेलते हुए अपने सीनियर खिलाड़ी के कहने पर वह मैच फिक्सिंग में शामिल रहे।

मोंगिया ने हालांकि विन्सेंट के उनके खिलाफ लगाए आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, उसने (विन्सेंट) जो कहा वह गलत है। मैं किसी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं था। मैं चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेला लेकिन मुझे नहीं पता था कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी (केन्र्स, टफी और विन्सेंट) क्या कर रहे हैं।

मोंगिया का क्रिकेट करिअर पढ़े अगली स्लाइड में

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement