आईपीएल 2018 में दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालेंगे। कार्तिक के अलावा रॉबिन उथप्पा टीम के उप कप्तान होंगे। केकेआर ने हाल ही में कार्तिक को टीम का कप्तान घोषित किया है। अब कार्तिक ने कप्तान बनते ही विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और कहा है कि वो भी कोहली की ही तरह टीम की कप्तानी करना चाहते हैं। कार्तिक ने कहा, 'कोहली ऐसे कप्तान हैं जो अपने दम पर कप्तानी करते हैं। वो टीम के सामने उदाहरण पेश करते हैं। मैं भी कोहली की ही तरह टीम की कप्तानी करना चाहता हूं।'
कार्तिक ने आगे कहा, 'जहां तक आक्रामकता की बात है तो मैं बाहर से भले ही आक्रामक ना दिखूं लेकिन अंदर से मैं काफी आक्रामक हूं। मैं उन खिलाड़ियों में से हूं जो मैदान में विरोधी खिलाड़ियों से बातचीत में विश्वास नहीं रखता। मैं सिर्फ अच्छा खेलने में ध्यान लगाता हूं और यही मेरे खेलने का तरीका भी है।'
कार्तिक ने ये भी कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बेहद संतुलित है और टीम में युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि पहले सभी खिलाड़ियों को एकसाथ इकट्ठा करके सबसे बात की जाए और इस तरह से हर कोई एक दूसरे को भी समझ जाएगा। आपको बता दें कि 2018 में केकेआर की टीम को पहला मैच 8 अप्रैल को खेलना है।