Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस टीम की करेंगे कप्तानी

दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस टीम की करेंगे कप्तानी

दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में गत चैम्पियन तमिलनाडु की टीम की कप्तानी करेंगे। टी20 के इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट को लखनऊ में खेला जायेगा।

Reported by: Bhasha
Published : October 05, 2021 20:29 IST
Dinesh Karthik will captain this team in Syed Mushtaq Ali Trophy
Image Source : IPLT20.COM Dinesh Karthik will captain this team in Syed Mushtaq Ali Trophy

चेन्नई। दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में गत चैम्पियन तमिलनाडु की टीम की कप्तानी करेंगे। टी20 के इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट को लखनऊ में खेला जायेगा। तमिलनाडु की टीम ‘एलीट ग्रुप ए’ में है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में हाल ही में टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी साई सुदर्शन और पी श्रवण कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। 

खराब लय में चल रहे भारतीय हरफनमौला विजय शंकर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर भी शामिल है। 

सुंदर चोटिल होने के कारण जबकि नटराजन कोविड-19 की चपेट में आने के कारण यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल रहे है। टीम में बी अपराजित, एन जगदीशन और बड़े शॉट लगाने वाले एम शाहरुख खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी है।

गेंदबाजी इकाई में नटराजन के अलावा संदीप वारियर, एम मोहम्मद, जे कौसिक जैसे तेज गेंदबाज है तो वही स्पिनरों में आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और मुरुगन अश्विन शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement