Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दुनिया में उन जैसे इंसानों की कमी है... किंग खान के लिए बोले दिनेश कार्तिक

दुनिया में उन जैसे इंसानों की कमी है... किंग खान के लिए बोले दिनेश कार्तिक

शाहरुख खान साल 2008 से ही केकेआर के मालिक हैं। शाहरुख की तारीफ करते हुए कार्तिक ने एक किस्सा सुनाया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2021 10:51 IST
Dinesh Karthik lauds KKR owner Shah Rukh Khan
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/#DK00019 Dinesh Karthik lauds KKR owner Shah Rukh Khan

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दया और उदारता की जमकर तारीफ की है। 36 वर्षीय कार्तिक साल 2018 से खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं।

शाहरुख खान साल 2008 से ही केकेआर के मालिक हैं। शाहरुख की तारीफ करते हुए कार्तिक ने एक किस्सा सुनाया।

कार्तिक ने कहा, "दुनिया में फिलहाल उनकी तरह बड़े दिल वाले लोग नहीं हैं और दुनिया को उन जैसे और लोगों की जरूरत है। बहुत सच्चे, आपका ख्याल रखते हैं। जो भी मेरी निजी जिंदगी में हुआ, वो चेन्नई से दुबई प्राइवेट जेट से अपना खर्चा कर के आ गए थे।"

दिनेश ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि कितनी फ्रेंचाइजी ऐसा करेंगी। लेकिन वो मेरे लिए अविश्वसनीय और अवास्तविक था। मैंने इसकी उम्मीद भी नहीं की थी। मैं जिंदगी में कभी प्राइवेट जेट पर भी नहीं बैठा। लेकिन उन्होंने जो किया, मेरा दिल जीत लिया। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं, वो बहुत बेहतरीन इंसान हैं।"

पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते हुए शिवम दुबे ने शेयर की फोटो... फिर कही रोमांटिक बात

त्रिनिदाद में कार्तिक ने शाहरुख खान के साथ स्ट्रीट फूड भी खाया था। उन्होंने इसके बारे में बताया, "त्रिनिदाद की सड़कों पर मैंने उनके साथ वड़ा पाव खाया था। त्रिनिदाद में उनकी बहुत फैन फॉलोइंग है। वहां पर भी उन्हें टोपी पहननी पड़ी थी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement