Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश कार्तिक द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल

दिनेश कार्तिक द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और महिला टीम की खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट जो टूर्नामेंट के दौरान लंदर स्पिरिट के लिए खेलेंगी उन्हें भी लाइन अप में शामिल किया गया है।  

Reported by: IANS
Published on: April 12, 2021 17:01 IST
Dinesh Karthik joins the commentary panel for The Hundred Tournament- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Dinesh Karthik joins the commentary panel for The Hundred Tournament

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश काíतक इंग्लिश क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड के लिए स्काई स्पोटर्स के कमेंट्री पैनल में शामिल किए गए हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट नए प्रारूप का खेल है। इसका आयोजन महिला टीमों ओवल इंविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच द किआ ओवल में 21 जुलाई को होने वाले मैच से होगा।

IPL 2021 : वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक मनीष पाण्डेय है हैदराबाद की हार के जिम्मेदार, जानें क्या है कारण?

कमेंट्री लाइन अप में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी शामिल हैं।

IPL 2021 : हार्दिक पांड्या कंधे में हो रही दिक्कत की वजह से आरसीबी के खिलाफ जूझते दिखाई दे रहे थे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और महिला टीम की खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट जो टूर्नामेंट के दौरान लंदर स्पिरिट के लिए खेलेंगी उन्हें भी लाइन अप में शामिल किया गया है।

दंगल को मान्यता देने पर डब्ल्यूएफआई ने खेल मंत्रालय को पत्र लिख जताई आपत्ति

इसके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में दो बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले डेरेन सैमी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी मेल जोन्स भी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement