Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 टीम से बाहर होने की बात को पचा नहीं पा रहे हैं दिनेश कार्तिक, दिया ये बड़ा बयान

टी20 टीम से बाहर होने की बात को पचा नहीं पा रहे हैं दिनेश कार्तिक, दिया ये बड़ा बयान

कार्तिक ने कहा "मैं वनडे (टीम से बाहर करना) के बारे में समझ सकता हूं लेकिन टी20 टीम में वापसी करने की मेरी अच्छी संभावना है। ’’

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 16, 2020 17:09 IST
Dinesh Karthik is unable to digest the fact that he is out of the T20 team, gave this big statement
Image Source : AP Dinesh Karthik is unable to digest the fact that he is out of the T20 team, gave this big statement

भारतीय फैन्स वो पल कभी नहीं भूल सकते जब निदहार ट्रॉफी में आखिरी गेंद पर छक्क लगाकर दिनेश कार्तिक ने भारत को विजेता बनाया था। टी20 में भारत के लिए प्रदर्शन करने वाले कार्तिक ने कहा कि वह 2019 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से वनडे टीम से बाहर हुए ये उन्हें समझ आता है, लेकिन टी20 टीम से उन्हें बाहर क्यों किया गया यह वह पचा नहीं पा रहे हैं।

15 साल लंबे करियर में कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी20 मैच खेले हैं। कार्तिक ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा  ‘‘टी20 में मेरा रिकॉर्ड अच्छा है। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मैं अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं वनडे (टीम से बाहर करना) के बारे में समझ सकता हूं लेकिन टी20 टीम में वापसी करने की मेरी अच्छी संभावना है। ’’ 

तीनों प्रारूपों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत टी20 में है जिसमें उन्होंने 33.25 की औसत और 143.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। कार्तिक ने कहा  ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि इससे मैं आहत हुआ था। मेरे अंदर हमेशा देश की तरफ से खेलने का जज्बा रहा है और उसमें अब भी कोई कमी नहीं आयी है। मैंने हाल के घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे पास ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है कि मैं वापसी नहीं कर सकता हूं।’’

2019 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर होने वाली बात पर उन्होने कहा "मैं पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा हूं। मेरा करियर उतार चढ़ावों से भरा रहा। इससे मुझे काफी सीख मिली। यह (टीम से बाहर होना) मेरे लिये नया नहीं है, इसलिए मैं इस परिस्थिति में भी सहज महसूस कर रहा हूं।’’

टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी करने वाली बात पर कार्तिक ने कहा  ‘‘टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है और मैं जानता हूं कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो टीम में जगह बना सकता हूं। मैं यह भी जानता हूं कि यह मुश्किल है। टीम मजबूत है लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना मेरा काम है। ’’

कोरोना वायरस के कहर के कारण आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। इस पर कार्तिक ने कहा ‘‘अभी जो कुछ हो रहा है उसमें मैं आईपीएल के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। लॉकडाउन से पहले हालांकि मैंने आईपीएल के लिये वास्तव में कड़ी मेहनत की थी जैसी कि मैं हर टूर्नामेंट के लिये करता हूं। ’’

(With PTI Inputs) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement