Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को दिया अपने कमबैक का श्रेय

दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को दिया अपने कमबैक का श्रेय

टीम इंडिया में कमबैक करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सिरीज़ के दूसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। 2015 वर्ल्डकप के बाद से अब तक भारत 4 नंबर की पोजिशन के लिए कई खिलाड़ियों को परख चुका है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिल

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 26, 2017 13:10 IST
DINESH KARTHIK- India TV Hindi
DINESH KARTHIK

नई दिल्ली: टीम इंडिया में कमबैक करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज़ के दूसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। 2015 वर्ल्डकप के बाद से अब तक भारत 4 नंबर की पोजिशन के लिए कई खिलाड़ियों को परख चुका है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नंबर के लिए दिनेश कार्तिक को उतारा गया।

पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दिनेश कार्तिक ने खुद को चौथे नंबर की पोजिशन पर खुद को साबित करके दिखाया। रोहित शर्मा और कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर आए दिनेश कार्तिक ने मैच में 64 रनों की शानदार पारी खेली।

पुणे में अपनी अर्धशतकीय पारी का श्रेय दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को दिया है। कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि, ''कमबैक का सफर अब तक तो काफी अच्छा जा रहा है और मैं और अच्छा करने की कोशिश करुंगा। शायद मुझे थोड़ा वक्त लग जाए, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं रन बनाऊंगा। मुझे कमबैक के लिए कई चीजों से लड़ना पड़ा और ये सब आपके अंदर ही होती हैं। आखिर में इसका काफी श्रेय रवि शास्त्री और विराट कोहली को जाता है।”

कार्तिक को इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिला है। कार्तिक ने कहा, “मैं बता नहीं सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है। मैंने अच्छा स्कोर बनाया और इस मैच से मुझे और मैच जीतने का आत्मविश्वास मिला है।” कार्तिक ने भी माना कि खेल बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जा रही थी। उन्होंने कहा, “दिन में पिच सही थी, जब गेंद नई थी और सही तरह से बल्ले पर आ रही थी। जब गेंद पुरानी हो गई तो उसे टर्न मिल रहा था।”

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement