श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद टीम अपने खेल में सुधार कर सकती है और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी और टीम का सूपड़ा साफ हो गया। श्रीलंका की टीम ने अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज क्रमश: 0-1 और 0-2 से गंवाई हैं।
दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा और टीम ऑस्ट्रेलिया से ही इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। चांदीमल ने कहा, ‘‘हमारी टीम युवा है और सीख रही है, विशेषकर इस तरह के कड़े हालात में। हम दक्षिण अफ्रीका में वापसी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि हमें तीन कड़े दौरे खेलने थे और हम दो खेल चुके हैं और अब दक्षिण अफ्रीका जाना है।’’
श्रीलंका के कप्तान ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के हालात इन परिस्थितियों के समान हैं और उनके गेंदबाज काफी अच्छे हैं। हमें पता है कि टीम के रूप में हमें कड़े हालात में खेलना होगा और हमें इन हालात के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है और टीम के रूप में प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’