Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हार झेलने के बाद दिनेश चांदीमल को दक्षिण अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हार झेलने के बाद दिनेश चांदीमल को दक्षिण अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

श्रीलंका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 04, 2019 13:19 IST
Sri Lanka's Cricket Players
Image Source : GETTY IMAGES Sri Lanka's Cricket Players

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद टीम अपने खेल में सुधार कर सकती है और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी और टीम का सूपड़ा साफ हो गया। श्रीलंका की टीम ने अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज क्रमश: 0-1 और 0-2 से गंवाई हैं।

दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा और टीम ऑस्ट्रेलिया से ही इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। चांदीमल ने कहा, ‘‘हमारी टीम युवा है और सीख रही है, विशेषकर इस तरह के कड़े हालात में। हम दक्षिण अफ्रीका में वापसी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि हमें तीन कड़े दौरे खेलने थे और हम दो खेल चुके हैं और अब दक्षिण अफ्रीका जाना है।’’

श्रीलंका के कप्तान ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के हालात इन परिस्थितियों के समान हैं और उनके गेंदबाज काफी अच्छे हैं। हमें पता है कि टीम के रूप में हमें कड़े हालात में खेलना होगा और हमें इन हालात के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है और टीम के रूप में प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement