Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुनावीरा की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने दिया 171 रन का लक्ष्य

मुनावीरा की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने दिया 171 रन का लक्ष्य

दिलशान मुनावीरा के तूफानी अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका की टीम एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 20 ओवर्स में 170 रन तक पहुंचने में सफल रही।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 06, 2017 22:15 IST
dilshan- India TV Hindi
dilshan

नई दिल्ली: दिलशान मुनावीरा के तूफानी अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका की टीम एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 20 ओवर्स में 170 रन तक पहुंचने में सफल रही। 20 ओवर के बाद श्रीलंका टीम का स्‍कोर 7 विकेट खेाकर 170 रन रहा। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट गंवाती रही। लेकिन मुनावीरा के आउट होने के बाद अशान प्रियंजन ने 40 और इसुरु उडाना ने 19 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को सम्‍मानजकर स्‍कोर तक पहुंचाया। आखिरी के पांच ओवरों में श्रीलंका ने 52 रन बनाए। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 171 रन बनाने हैं। 

इससे पहले श्रीलंका को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर लगा। जब 2.2 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा 5 रन पर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरी सफलता 4.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। बुमराह ने निरोशन डिकवेला 17 रन पर बोल्ड कर दिया।

एंजेलो मैथ्यूज को 7वें ओवर में 7 रन पर को  चहल की बॉल पर धोनी ने स्टंप कर दिया। चौथे विकेट के रूप में दिलशान मुनावीरा 53 रन बनाकर आउट हुए। मुनावीरा 11.2 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 14वें ओवर में 113 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने दो विकेट गिरा दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर थिसारा परेरा 11 रन पर बोल्ड हो गए। वहीं आखिरी बॉल पर दासुन शनका खाता भी नहीं खोल पाए। सातवां विकेट सीकुगे प्रसन्ना का रहा। जो 16.4 ओवर में कुलदीप की बॉल पर विराट को कैच दे बैठे। टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement