Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v AUS : कुलदीप का मानना, दूधिया रोशनी में स्पिनरों का सामना करना होगा मुश्किल

IND v AUS : कुलदीप का मानना, दूधिया रोशनी में स्पिनरों का सामना करना होगा मुश्किल

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें अंतिम एकादश में रखना गलत फैसला नहीं होगा।

Reported by: Bhasha
Published on: December 13, 2020 19:09 IST
IND v AUS : कुलदीप का मानना,...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND v AUS : कुलदीप का मानना, दूधिया रोशनी में स्पिनरों का सामना करना होगा मुश्किल

सिडनी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें अंतिम एकादश में रखना गलत फैसला नहीं होगा क्योंकि दूधिया रोशनी में स्पिनरों को समझना बल्लेबाजों के लिये काफी मुश्किल होता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेलने वाले कुलदीप ने एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले दिन रात्रि मैच के संदर्भ में बात की। उन्होंने केकेआर.इन से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि रात में स्पिनरों की गेंदों को समझना मुश्किल होता है क्योंकि स्पिनर अलग अलग वैरीएशन का उपयोग करते हैं और ऐसे में गेंद की सिलाई की स्थिति का अनुमान लगाना आसान नहीं होता है। यह हमारे लिये फायदे वाली बात है।’’

Aus vs Ind : विराट कोहली के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एक खास रणनीति बना रहे हैं जोश हेजलवुड

भारत का यह विदेशों में पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा। उसने इससे पहले 2019 में कोलकाता में गुलाबी गेंद से मैच खेला था। कुलदीप ने कहा, ‘‘मुझे भारत के बाहर गुलाबी गेंद से मैच खेलने का अनुभव नहीं है, इसलिए यह देखना रोमांचक होगा कि इस मैच में खेल कैसे आगे बढ़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना सही नहीं होगा कि आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में स्पिनरों का दबदबा नहीं रहेगा। ऐसे कई वाकये हैं जबकि स्पिनरों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कितनी जल्दी तालमेल बिठाते हो।’’

कुलदीप ने कहा, ‘‘हमने हाल में काफी टी20 क्रिकेट खेली है। टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए संयम बनाये रखने की जरूरत होती है। मानसिक दृढ़ता काफी महत्वपूर्ण होती है। छोटे प्रारूप से लंबे प्रारूप में खेलने पर आप कई चीजों को जल्दी जल्दी आजमाने की कोशिश करते हो। टेस्ट क्रिकेट में विकेट आसानी से नहीं मिलते इसलिए धैर्य रखना महत्वपूर्ण होता है।’’

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिलेगी 4-0 से हार

कुलदीप ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें दो मैच उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं और बल्लेबाज लय बनाये रखते हैं तो भारत इस बार भी श्रृंखला जीत सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था और इसलिए हम श्रृंखला जीते थे। अगर हमारे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और बल्लेबाज भी पिछली बार की तरफ खेलते हैं तो हम इस बार भी जीतेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement