Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धमाकेदार वापसी के बाद डेल स्टेन हुए इमोश्नल, कहा- नहीं सोचा था दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा

धमाकेदार वापसी के बाद डेल स्टेन हुए इमोश्नल, कहा- नहीं सोचा था दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा

डेल स्टेन ने चोटिल होने के बाद गजब की वापसी की है और शानदार प्रदर्शन किया है। डेल स्टेन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 16, 2018 20:15 IST
Dale Steyn- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dale Steyn

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन ने जब से चोटिल होने के बाद वापसी की है। तब से ही वो कहर बरपा रहे हैं। स्टेन लगातार घातक गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। स्टेन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 3 मैचों में 7 विकेट झटके थे। दमदार वापसी के बाद स्टेन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जब वो चोटिल हो गए थे तो उन्होंने ये उम्मीद छोड़ दी थी कि अब वो दोबारा कभी क्रिकेट खेल पाएंगे। 

Highlights

  • डेल स्टेन ने दिया इमोश्नल बयान
  • स्टेन ने कहा नहीं सोचा था दोबारा खेल पाऊंगा
  • स्टेन ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था 

स्पोर्ट्स 24 से बातचीत में डेल स्टेन ने कहा, 'अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है जब मैं सोचने लगा था कि मैं अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। जब मेरा कंधा टूट गया था तो मैं खासा परेशान हो गया था, वापसी में मुझे लंबा समय लग गया। वापसी करने में मुझे कम से कम 6 हफ्ते का समय लगा।'

स्टेन ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि अगर एक बार मैंने खेलना शुरू कर दिया तो वो बाइक चलाने (आदत में होना) जैसा है। मैं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा था और मेरा गेंदबाजी ऐक्शन बेहद आसान है और ऐसे में मुझे दोबारा उस ऐक्शन को पाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। मुझे मानसिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ी।'

साल 2019 विश्व कप में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं लेकिन स्टेन फिलहाल अभी विश्व कप पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्टेन ने कहा, 'विश्व कप अभी बहुत दूर है। लेकिन विश्व कप में मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि जब मैं अच्छा करूंगा तो मुझे देखकर बाकी के युवा भी शानदार करेंगे। आपने देखा होगा कि कगीसो रबाडा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम में इस समय कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement