Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या बायो बबल से बाहर निकले विराट कोहली? IPL 2021 से पहले फिर करेंगे क्वारंटीन

क्या बायो बबल से बाहर निकले विराट कोहली? IPL 2021 से पहले फिर करेंगे क्वारंटीन

आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।

Reported by: IANS
Published : March 29, 2021 21:26 IST
Did Virat Kohli come out of bio bubble? Quarantine will be done again before IPL 2021
Image Source : GETTY IMAGES Did Virat Kohli come out of bio bubble? Quarantine will be done again before IPL 2021

बेंगलुरू। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे और फिर टीम दो दिन बाद से चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी। आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।

वनडे सुपर लीग में 7वें पायदान पर पहुंचा भारत, इंग्लैंड टॉप पर बरकरार

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को एक सप्ताह के क्वारंटीन में भी रहना पड़ेगा और फिर इसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में जाएंगे। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली पुणे में बायो बबल से निकल गए थे। वह जनवरी के आखिर से ही बायो बबल में थे।

जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी तब सूर्यकुमार यादव ने खुद को अच्छी तरह संभाला : जहीर खान

भारतीय कप्तान कोहली ने तीसरे वनडे के बाद मैचों के कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बायो बबल में खेलना कठिन होता है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा कि भविष्य में कार्यक्रमों के ऊपर ध्यान देना चाहिए।

CSK के खिलाड़ी ने बताया क्यों Dhoni की अगुवाई में खेलना पसंद करते हैं गेंदबाज

कोहली ने कहा था, "भविष्य में कार्यक्रमों के ऊपर ध्यान देना चाहिए, विशेषकर ऐसे समय में, क्योंकि बायो बबल में खेलना कठिन होता है और सभी लोगों की हर वक्त एक समान मानसिक क्षमता नहीं होती है। मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों पर चर्चा की जाएगी।"

भारतीय टीम का हाल ही में कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। पिछले साल नवंबर में हुए आईपीएल 2020 के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जाकर सभी पारूपों की सीरीज खेली थी और इसके बाद देश में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली।

उन्होंने इस दौरान आठ टेस्ट, छह वनडे और छह टी20 मैच खेले। इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और टी20 विश्व कप को देखते हुए टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज काफी अहम है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement