मुंबई। पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने महिला टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा की लेकिन कहा कि बल्लेबाजों को सुधार करने और लगातार 170 रन का स्कोर बनाने का तरीका ढूंढना होगा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 132 रन ही बना पायी लेकिन पूनम यादव (19 रन देकर चार विकेट) की मदद से उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया।
एडुल्जी ने कहा, ‘‘गेंदबाजी शानदार रही लेकिन बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। हरमनप्रीत कौर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और आज जेमिमा रोड्रिग्स के स्ट्राइक रेट से नान स्ट्राइकर पर दबाव बढ़ा।’’
हरमनप्रीत ने इस छोटे प्रारूप में अपना आखिरी अर्धशतक नवंबर 2018 में टी20 विश्व कप में बनाया था। भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को पांच गेंदों पर दो रन बनाये जबकि जेमिमा ने 33 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।