Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ही नहीं कप्तान कोहली भी नीचे गिरे

वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ही नहीं कप्तान कोहली भी नीचे गिरे

साउथ अफ़्रीका ने न सिर्फ़ टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नीचे खिसका दिया बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी वनडे बल्लेबाजों के शार्ष स्थान से नीचे गिरा दिया.

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 20, 2017 19:04 IST
kohli, di villiers- India TV Hindi
kohli, di villiers

साउथ अफ़्रीका ने न सिर्फ़ टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नीचे खिसका दिया बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी वनडे बल्लेबाजों के शार्ष स्थान से नीचे गिरा दिया. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को हटाकर नंबर 1 के स्थान पर कब्जा कर लिया है. कोहली  डीविलियर्स से सिर्फ 2 अंक पीछे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पर्ल में खेली गई 176 रनों की पारी की बदौलत एबी डीविलियर्स की रैंकिंग में इतना उछाल आया है. 

टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में काबिज अन्य भारतीय रोहित शर्मा हैं, जो दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर होकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल टॉप 10 में शामिल दो भारतीय हैं. बुमराह एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि पटेल आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के हसन अली टॉप पर हैं, जो छह पायदान की छलांग से इस साल वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले पांचवें गेंदबाज हैं.

हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक 9 विकेट झटके हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है. पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं.

इसके अलावा अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. साउथ अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के साथ ही अफ्रीका ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement