Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डिविलियर्स, स्टेन की दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में वापसी

डिविलियर्स, स्टेन की दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में वापसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन और अब्राहम डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी हुई है।

Reported by: IANS
Updated : January 01, 2018 17:57 IST
di villiers, steyn
di villiers, steyn

जोहानसबर्ग: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन और अब्राहम डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी हुई है। यह टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) वाले दिन पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू होगा। डिविलियर्स अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में खेला था जबकि स्टेन पर्थ में पिछले साल खेले गए टेस्ट मैच के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर हैं। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मोर्ने मोर्कल भी टीम में चोट के बाद वापसी करेंगे। अपने कंधे की चोट ठीक करा रहे कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में जगह दी गई है। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा, "डेल स्टेन डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का टीम में वापसी करना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट के लिए फायदेमंद है। यह दोनों अपने साथ काफी अनुभव लेकर आएंगे।"

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिक डी ब्रायन, अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एल्डेन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नने फिलेंडर, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement