Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सही उम्मीदवार मिलने तक टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर खुश हैं डिकॉक

सही उम्मीदवार मिलने तक टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर खुश हैं डिकॉक

 सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम की अगुवाई करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस महीने के शुरू में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 21, 2020 22:24 IST
De kock, South africa, cricket- India TV Hindi
Image Source : PTI De kock

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह उतने समय के लिए ही टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सहमत हुए हैं, जब तक कि चयनकर्ताओं को इस पद के लिए सही खिलाड़ी नहीं मिल जाता। सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम की अगुवाई करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस महीने के शुरू में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। 

इससे आठ महीने पहले सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने डिकॉक को टेस्ट कप्तानी की दौड़ से बाहर बताया था। डिकॉक ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ जब उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तो मैं समझ गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे है। मैंने इस जिम्मेदारी को तुरंत स्वीकार नहीं किया। मैंने इस बारे में सोचा और समझा । यह सिर्फ अभी के लिए है, एक सत्र के लिए, लंबे समय के लिए नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सिर्फ तब तक के लिए जब तक कोई और इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होता। वे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले को ढूंढ रहे हैं। फिलहाल के लिए मैं इस जिम्मेदारी को उठाकर खुश हूं।’’ 

दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा। अगले महीने उसे पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला है। कप्तानी का बोझ पड़ने के बाद 27 साल का यह खिलाड़ी एकदिवसीय में विकेटकीपिंग नहीं करेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी विकेटकीपिंग नहीं करता। हम किसी और को मौका देना चाहते हैं। अब टेस्ट टीम की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है। ऐसे में मैं अपने कंधों के कुछ बोझ को कम करना चाहूंगा। मैं हालांकि टेस्ट में कीपिंग करना जारी रखूंगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement