Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विज्ञापन की शूटिंग के लिए आए धोनी ईडन का विकेट देखने पहुंचे

विज्ञापन की शूटिंग के लिए आए धोनी ईडन का विकेट देखने पहुंचे

महेंद्र सिंह धोनी की पारखी नजर के बारे में सभी जानते हैं और उस समय कोई हैरानी नहीं हुई जब यह पूर्व भारतीय कप्तान पांच दिवसीय प्रारूप में अब नहीं खेलने के बावजूद भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के लिए तैयार की जा रही विकेट को देखने पहुंचा।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 09, 2017 07:43 pm IST, Updated : Nov 09, 2017 07:43 pm IST
Dhoni- India TV Hindi
Dhoni

कोलकाता: महेंद्र सिंह धोनी की पारखी नजर के बारे में सभी जानते हैं और उस समय कोई हैरानी नहीं हुई जब यह पूर्व भारतीय कप्तान पांच दिवसीय प्रारूप में अब नहीं खेलने के बावजूद भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के लिए तैयार की जा रही विकेट को देखने पहुंचा। धोनी एक अन्य पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ विज्ञापन की शूटिंग के लिए शहर में आए थे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी को सुबह के सत्र में क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ ईडन गार्डन्स के विकेट का निरीक्षण करते हुए देखा गया जिस पर भारत और श्रीलंका के बीच 16 से 20 नवंबर तक पहला टेस्ट होना है। 

मुखर्जी ने बाद में कहा, ‘‘धोनी ने पिच की तैयारी की सराहना की और टेस्ट मैच के लिए शुभकामनाएं दी।’’ धोनी और कपिल शूटिंग की जरूरत के अनुसार पूरे दिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते रहे और इस दौरान कई बच्चे भी उनके साथ थे। सबसे पहले कपिल ने धोनी को गेंदबाजी की लेकिन बाद में भारत के दिग्गज विकेटकीपर को 1983 विश्व कप विजेता कप्तान को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इस विज्ञापन का निर्देशन जाने माने बांग्ला निर्माता-निर्देशक अरिंदम सिल ने किया है। 

अरिंदम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह क्रिकेट का मक्का है और दो विश्व कप विजेता कप्तान मेरे लिए शूटिंग कर रहे थे। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार दिन है।’’ 

अरिंदम ने कहा कि उन्होंने तेज धूप में दोनों को खेलने को कहा लेकिन दोनों ने काफी धैर्य दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘कपिल ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए वह थक जाएंगे लेकिन एक बार गेंदबाजी शुरू करने के बाद उन्होंने जारी रखा और कई गेंदें फेंकी। उन्होंने बल्लेबाजी भी की और ऐसा लग रहा था कि पुराना कपिल वापस आ गया है।’’ 
अरिंदम ने शूटिंग की इजाजत देने के लिए कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी आभार जताया। 

शाम को धोनी और कपिल ने शूटिंग से ब्रेक लिया और दोनों के साथ गांगुली भी आ गए जिसके बाद भारत के तीन पूर्व सफल कप्तानों ने फोटो खिंचवायी। धोनी कल स्टूडियो में विज्ञापन का अंतिम हिस्सा शूट करेंगे और फिर अगले दिन दुबई रवाना होंगे जहां 11 नवंबर को उन्हें एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी लांच करनी है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement