Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी की एक सलाह ने बदल दिया था रूतुराज का खेल, अब हुआ बड़ा खुलासा

धोनी की एक सलाह ने बदल दिया था रूतुराज का खेल, अब हुआ बड़ा खुलासा

रुतुराज गायकवाड़ ने कहा आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों में जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान धोनी से मिली हौसलाअफजाई ने उन्हें बाद के मैचों में खुल कर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की।

Reported by: Bhasha
Updated on: March 27, 2021 17:44 IST
रुतुराज गायकवाड़ ने...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM (@RUUTU1331) रुतुराज गायकवाड़ ने कहा आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों में जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान धोनी से मिली हौसलाअफजाई ने उन्हें बाद के मैचों में खुल कर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की।

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन मैचों में जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान एम एस धोनी से मिली हौसलाअफजाई ने उन्हें बाद के मैचों में खुल कर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की। उन्होंने पिछले सत्र के आखिरी तीन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 65, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारियां खेली।

उन्होंने कहा कि तीसरे मैच के बाद कप्तान धोनी के बातों ने उन्हें खुल कर खेलने का हौसला दिया। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से कहा, ‘‘धोनी ने मुझसे कहा कि मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाऊं और नतीजे के बारे में न सोचूं। बस माहौल का आनंद लें, धैर्य बनाये रखे। उन्हें विश्वास था अगर मैं क्रीज पर रूका तो प्रभाव बनाने में सक्षम रहूंगा।’’

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा था क्योंकि मैं प्रक्रिया के बारे में सोचे बिना परिणाम ढूंढ रहा था। इसलिए इससे मुझे बहुत मदद मिली।’’ उन्होंने नौ अप्रैल से शुरू हो रही आगामी आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कोई दबाव नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम और धोनी की दुनिया में ‘प्रक्रिया’ का काफी महत्व है। इस 24 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वहां का माहौल ही ऐसा है कि मैं नतीजे की जगह प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। मैं सिर्फ इस प्रक्रिया का आनंद लेना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए मिलने वाले हर मौके पर योगदान दूं ।’’ चेन्नई की टीम अपने अभियान का आगाज मुंबई में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement