नई दिल्ली: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब क्रिकेट के आकाओं ने बल्ले के फिटनेस पर ध्यान देते हुए पतले करने का आदेश दे दिया है। एक अक्टूबर से बल्ले पर आईसीसी की नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।
नई गाइडलाइन के मुताबिक बल्ले का निचला हिस्सा 40 मिमी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए। धोनी के बल्ले का निचला हिस्सा 45 मिमी. है। बल्ले की मोटाई 108 मिमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले की गहराई भी अब 67 मिमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले का निचला हिस्सा हेलिकॉप्टर शॉट में मदद करता था। अब बल्ले के पतले होने से इसपर फर्क होगा।