Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी ने कभी छींटाकशी नहीं की, मैं भी नहीं करूंगा: साहा

धोनी ने कभी छींटाकशी नहीं की, मैं भी नहीं करूंगा: साहा

टीम इंडिया (टेस्ट) के विकेटकीपर रिधिमन साहा का कहना है कि उन्होंने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को विरोधी बल्लेबाजों पर छींटाकशी करते नहीं देखा और इसलिए वह भी कभी छींटाकशी नहीं करेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 08, 2017 14:54 IST
Saha
Saha

कोलंबो: टीम इंडिया (टेस्ट) के विकेटकीपर रिधिमन साहा का कहना है कि उन्होंने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को विरोधी बल्लेबाजों पर छींटाकशी करते नहीं देखा और इसलिए वह भी कभी छींटाकशी नहीं करेंगे। 

साहा ने कहा कि मैने कभी एम एस धोनी को छींटाकशी करते नहीं देखा। यह जरूरी नहीं है कि आप छींटाकशी करें। कई बार हम चीजों को तोड़ मरोड़ देते हैं और कह सकते हैं कि पिच खराब थी और आपने खराब शाट खेला। उतना ठीक है।’’ 

अपने समकालीन विकेटकीपरों की तरह साहा के भी आदर्श आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बचपन से एडम गिलक्रिस्ट पसंद है। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की शैली भी। मेरी नजर में वह आदर्श विकेटकीपर हैं। मार्क बूचर और इयान हीली भी अच्छे विकेटकीपर हैं लेकिन गिलक्रिस्ट मेरे फेवरिट हैं।’’  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement