मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने कहा सुनवाई में धोनी ने यह कहते हुए आरोपों से बचाव किया कि गेंदबाज गलत दिशा में थे और टकराव को रोकने के लिए उन्होंने हाथ का इस्तेमाल किया था। उन्होंने ऐसा संभावित टक्कर के बचने के प्रयास के लिए किया था।
पायक्रोफ्ट ने कहा हालांकि मेरा आंकलन सही नहीं था कि धोनी ने जानबूझकर मुस्ताफिजुर को धक्का दिया था। रैना और गेंदबाज के बीच बहुत कम अंतर होने के बावजूद अनुभवी धोनी को संपर्क रोकने का प्रयास करना चाहिए था क्योंकि क्रिकेट ऐसा खेल नहीं है जिसमें शारीरिक संपर्क हो और खिलाडि़यों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह हर समय शारीरिक संपर्क से बचे। इसी आधार पर मैंने धोनी पर 75 फीसदी का जुर्माना लगाया।
मुस्ताफिजुर ने क्यों शुरु में आरोपों से किया था इंकार? जानने के लिए देखें अगला पेज