Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी और मुस्ताफिजुर दोषी लगा जुर्माना

धोनी और मुस्ताफिजुर दोषी लगा जुर्माना

मीरपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को आज दोनों देशों के बीच कल खेले गये पहले एकदिवसीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी

Bhasha
Updated : June 19, 2015 19:46 IST
धोनी और मुस्ताफिजुर...
धोनी और मुस्ताफिजुर दोषी लगा जुर्माना

मीरपुर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को आज दोनों देशों के बीच कल खेले गये पहले एकदिवसीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर मैच फीस का क्रमश: 75  और 50 फीसद का जुर्माना लगाया गया है।

दोनों खिलाडि़यों को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.2.4 के तहत अपराध का दोषी पाया गया ।

दोनों खिलाडि़यों ने कहा था कि वे दोषी नहीं है जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने आज सुनवाई की जिसमें टीवी फुटेज का इस्तेमाल का सहारा लिया गया। मैच अधिकारियों के अलावा सुनवाई में दोनों खिलाडि़यों और उनके प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।

यह घटना कल भारतीय पारी के दौरान की है जब 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज मुस्ताफिजुर रन बनाने की कोशिश में दौड़ रहे धोनी के रास्ते में आ गए । रिप्ले से पता चला कि धोनी ने क्रीज तक पहुंचने की कवायद में उन्हें धक्का दिया था । इसके बाद तेज गेंदबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और बाकि के चार गेंद नासिर हुसैन ने किया।

धोनी का तर्क क्यों ख़ारिज किया मैच रेफ़री ने? जानने के लिए देखें अगला पेज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement