टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी हमेशा ही कुछ अलग करके लोगों को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी अचानक श्रीनगर के स्कूल पहुंच गए और उन्हें देखकर सब हैरान रह गए. धोनी ने श्रीनगर के आर्मी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए.
धोनी की इस आचानक यात्रा के बारे में भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने ट्वीट करके जानकारी दी. धोनी को मीडिया से दूरी अच्छी लगती है और शायद यही वजह रही कि श्रीनगर पहुंचने की भनक मीडिया को नहीं लगी.
धोनी ने बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें खेल और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे और टी-20 सिरीज़ ख़त्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके धोनी इन दिनों आराम फ़रमा रहे हैं लेकिन वह 10 दिसंबर से श्रीलंका के ख़िलाफ तीन मैचों की वन-डे और टी-20 सिरीज़ में खेलते नज़र आएंगे.
ग़ौरतलब है कि धोनी की नज़र में देश की आर्मी उनकी पत्नी साक्षी से ज्यादा महत्वपूर्व है. धोनी ने बयान दिया था कि उनके जीवन का सबसे ज्यादा गौरवान्वित करने वाले पल वो था जब टेरिटोरियल आर्मी की पिपिंग सेरेमनी के दौरान उनका रैंक पिन-अप किया गया था. धोनी ने कहा था, 'मैं अपने देश से बेहद प्यार करता हूं और मैंने साक्षी से भी कह रखा है कि उसकी जगह मेरी जिंदगी में देश और माता-पिता के बाद आती है.'