उन्होंने ने कहा , मैं आईपीएल में पिछले चार पांच साल से इस तरह के हालात में बल्लेबाजी कर रहा हूं । मैं भारतीय टीम का भी हिस्सा रहा हूं और धोनी भाई को इन हालात में खेलते देखा है ।
उन्होंने कहा , मैं देखता रहता हूं कि वह क्या करते हैं और कैसे दबाव पर काबू पाते हैं । आप बाहर रहकर भी काफी कुछ सीख सकते हैं और मुझे खुशी है कि जो कुछ मैने सीखा, मैं उस पर अमल कर पा रहा हूं ।
रायुडू ने कहा कि कल की उनकी पारी बहुत खास है । अब तक 30 वनडे में वह 45 . 55 की औसत से 911 रन बना चुके हैं जिसमें पांच अर्धशतक और दो शतक शामिल है ।
उन्होंने कहा , यह मेरी बेहतर पारियों में से थी । पांच विकेट गिरने के बाद इस तरह की पारी और खास थी । ऐसा लग रहा था कि हम जिम्बाब्वे में नहीं इंग्लैंड में खेल रहे हैं क्योंकि शुरू में गेंद काफी उछाल ले रही थी ।
रायुडू ने कहा , यह काफी संतोषजनक है क्योंकि हमने इसके दम पर मैच जीता । यह सराहनीय है कि हालात प्रतिकूल होने के बावजूद हम जीत सके । उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम टास जीतेंगे ।
नियमित सदस्य नहीं होने का असर क्या मनोबल पर पड़ता है? देखें क्या कहा रायुडू ने अगले पेज पर