नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक सनीसनीख़ेज़ ख़ुलासा किया है. सहवाग का कहना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम से निकाला था.
इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ''क्रिकेट की बात'' सहवाग से जब टी-20 में धोनी की जगह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि धोनी इस समय टीम में महज़ एक खिलाड़ी के रुप में हैं और खेलने या न खेलने का फ़ैसला उनके हाथ में नहीं है, ये फ़ैसला कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को करना होगा, उन्हें सोचना होगा कि धोनी को खिलाना है या नही, उनकी जगह के.एल. राहुल या ऋषभ पंत को खिलाना चाहिए या नही.
हम सहवाग को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाएंगे...वो फ़ैसला धोनी ने किया था
टी-20 में धोनी के भविष्य पर राय के बारे में सहवाग ने कहा, ''मैं भी जब खिलाड़ी के तौर पर खेल रहा था तो मेरी ये इंटेशन रहती थी कि मैं जाऊं और टीम और ख़ुद के लिए अच्छा प्रदर्शन करके मैच जिताऊं भले ही मैं कर पाऊं या नहीं. मेरे मामले में भी किसी ने फ़ैसला किया कि हम सहवाग को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाएंगे...वो फ़ैसला धोनी ने किया था क्योंकि वो कप्तान थे. अब कोहली और टीम मैनेजमेंट को फ़ैसला करना पड़ेगा कि धोनी को खिलाया जाए अथवा नही. मेरी राय में अभी खिलना चाहिए.''
वीवीएस लक्ष्मण ने दी है धोनी को टी-20 से रिटायर होने की सलाह
ग़ौरतलब है कि पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा कि धोनी को युवाओं की ख़ातिर टी-20 प्रारुप में नहीं खेलना चाहिए. उनकी बात से पूर्व गेंदबाज़ अजित अगरकर ने भी सहमति व्यक्त की थी.
सहवाग ने 1999 में वनडे में डेब्यू किया था और 251 मैचों में 8273 रन बनाए थे जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल थे. वीरु ने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था. वीरु ने इसी तरह 2001 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 104 मैचों में 8568 रन बनाए थे जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने मार्च 2013 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी टेस्ट खेला था.