Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू करते हुए इस खिलाड़ी ने बनाए इतने रन कि तोड़ दिया सौरव गांगुली को 25 साल पुराना रिकॉर्ड

लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू करते हुए इस खिलाड़ी ने बनाए इतने रन कि तोड़ दिया सौरव गांगुली को 25 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए सफेद जर्सी में पहला मैच खेलते हुए डेवोन कॉनवे ने इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने शतक जड़ने के साथ-साथ भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 03, 2021 8:38 IST
Devon Conway breaks Sourav Ganguly 25 year old Lord record on debut vs England
Image Source : TWITTER/BLACKCAPS Devon Conway breaks Sourav Ganguly 25 year old Lord record on debut vs England

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम ने अपना दबदबा बनाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक डेवोन कॉनवे (136*) के शतक की मदद से तीन विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। डेवोन कॉनवे के साथ क्रीज पर हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड के लिए सफेद जर्सी में पहला मैच खेलते हुए डेवोन कॉनवे ने इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने शतक जड़ने के साथ-साथ भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 83वें ओवर में जब उनका निजी स्कोर 131 रन के पार पहुंचा तो वह लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली ने 1996 में 131 रन बनाकर अपने नाम किया था।

लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

हैरी ग्राहम (AUS) 107 बनाम इंग्लैंड 1893

जॉन हैम्पशायर (ENG) 107 बनाम वेस्टइंडीज 1969

सौरव गांगुली (IND) 131 बनाम इंग्लैंड 1996

एंड्रयू स्ट्रॉस (ENG) 112 बनाम न्यूजीलैंड 2004

मैट प्रायर (ENG) 126 बनाम वेस्टइंडीज 2007

डेवोन कॉनवे (NZ) 136* बनाम इंग्लैंड 2021*

उल्लेखनीय है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को लैथम (23) और कॉनवे ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। लैथम को ओली रॉबिनसन ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड को छोटे-छोटे अंतराल में कप्तान केन विलियमसन (13) और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (14) का विकेट मिला।

उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यहां से मेहमान टीम पर अपना शिकंजा कस लेगा, लेकिन कॉनवे और निकोल्स ने ऐसा नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं दिया। इंग्लैंड को ओर से रॉबिनसन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement