Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सेंचुरी पर सेंचुरी लेकिन फिर भी हार रही है टीम इंडिया, ज़िम्मेदार कौन ?

सेंचुरी पर सेंचुरी लेकिन फिर भी हार रही है टीम इंडिया, ज़िम्मेदार कौन ?

ऑस्ट्रेालिया के खिलाफ पिछले चार वनडे में रोहित शर्मा,विराट और शिखर धवन के बेहतरीन शतक देखने को मिले लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया चारों मैच हार गई। हार पर मंथन जारी है, धोनी ने चौथे

Rajesh Yadav
Published : January 22, 2016 18:36 IST
team india
team india

ऑस्ट्रेालिया के खिलाफ पिछले चार वनडे में रोहित शर्मा,विराट और शिखर धवन के बेहतरीन शतक देखने को मिले लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया चारों मैच हार गई। हार पर मंथन जारी है, धोनी ने चौथे वनडे के बाद हार की ज़िम्मेदारी ख़ुद ली है, लेनी भी चाहिए, पहाड़ सा स्कोर का पीछा करते हुए शानदार आग़ाज़ और जीत की देहरी पर जाकर टीम का बिखर जाना समझ से परे हैं। ज़िम्मेमदार तो माही भी कम नहीं है, जीत के दरवाजे पर दस्तक देने के बाद यूं हार जाने से क्रिकेट के करोड़ों फैंस निराश है। ख़ुद माही भी होंगे और वह खिलाड़ी भी जिन्हों ने तू चल मैं आता हूं कि तर्ज़ पर अपने विकेट पतझड़ के पत्तों की तरह गिरा दिए।

क्या पांचवा वनडे टीम इंडिया जीत पाएगी ?

पहले तीन वनडे मैं गेंदबाजों के दोयम दर्जे के प्रदर्शन के चलते तीन सौ से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद हार जाना हैरान करता है और ऐसी कमज़ोर गेंदबाज़ी देखकर टीम इंडिया से यह उम्मीद करना की ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम हराने में कामयाब हो सकती है, बेहद बचकानी बात होगी। ख़ैर यह तो अब होने से रहा, लाख टके का सवाल है कि क्या पांचवा वनडे टीम इंडिया जीत पाएगी या फिर मिलेगी एक और करारी हार? या सीरीज़ में सूफड़ा 5-0 से से साफ हो जाएगा।

कैसे धोनी के डक शो ने किया रंग में भंग, जानें अगली स्लाइड में

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement