Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PCB चीफ ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा, भारत के खिलाफ अच्छी खेल भावना से खेलें

PCB चीफ ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा, भारत के खिलाफ अच्छी खेल भावना से खेलें

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष शहरयार खान ने अपनी टीम से मुलाकात की और मैच में अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन करने को कहा है।

IANS
Published on: June 03, 2017 19:36 IST
Shaharyar Khan | AP Photo- India TV Hindi
Shaharyar Khan | AP Photo

बर्मिघम: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष शहरयार खान ने अपनी टीम से मुलाकात की और मैच में अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन करने को कहा है। शहरयार ने अपनी टीम से कहा कि वह विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम का पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना करे। PCB ने एक बयान जारी कर कहा, ‘शहरयार खान ने रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले आज बर्मिघम में टीम से मुलाकात की। उन्होंने टीम से कहा कि वह पूरी खेल भावना और एकता के साथ भारत का मुकाबला करें।’ 

बयान में PCB अध्यक्ष के हवाले से लिखा गया है, ‘भारत और पाकिस्तान के मैच में अच्छी प्रतिस्पर्धा होती है। मैं खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं कि वह मैच में पूरी खेल भावना के साथ खेलेंगे।’ शहरयार ने साथ ही पाकिस्तान से पूरे विश्व में फैले उसके प्रशंसकों की उम्मीदों के बारे में जिक्र किया। बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ी शांतचित्त, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ मैच खेलें। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने वालों की संख्या ज्यादा है और काफी तादाद में लोग इस मैच के इंतजार में रहते हैं और मैच में पूरी तरह से खुद को जोड़े लेते हैं।’

शहरयार ने कहा कि उन्हें टीम के ट्रॉफी जीतने की कबिलियत पर भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सरफराज अहमद के नेतृत्व में युवा और प्रतिभाशाली टीम है। अगर खिलाड़ी अपनी काबिलियत के साथ खेलते हैं तो टीम टूर्नामेंट पर कब्जा जमा सकती है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement