मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 39वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेयरडेविल्स ने इस मैच के लिए गुरिंदर संधू को बिठाकर आईपीएल-8 में अपने सबसे सफल गेंदबाज इमरान ताहिर को टीम में वापस बुलाया है।
मुंबई इंडियंस टीम में भी एक बदलाव किया गया है। उन्मुक्त चंद की जगह टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है।
मुंबई इंडियंस पिछले तीन मैच लगातार जीत चुके हैं, इसके बावजूद नौ मैचों से आठ अंक हासिल कर वे सबसे निचले से एक पायदान उपर सातवें स्थान पर हैं। डेयरडेविल्स के भी नौ मैचों से इतने ही अंक हैं, हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण वे पांचवें पयदान पर हैं।
दोनों टीमें आईपीएल में 12 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें छह बार मुंबई और छह बार डेयरडेविल्स विजयी रहे।
टीम :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, अंबाती रायडू, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, जगदीश सुचित, विनय कुमार, मिशेल मैक्लेनगन, लसिथ मलिंगा।
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयष अय्यर, युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूज, केदार जाधव (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, नाथन कोल्टर नील, अमित मिश्रा, जहीर खान, इमरान ताहिर।