मुंबई। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव समेत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले सात दिन के पृथकवास के लिये यहां एकत्र होने लगे हैं। पिछले सत्र में फाइनल तक पहुंची दिल्ली टीम को पहला मैच 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।
आईसीसी की आचार संहिता उल्लंघन मामले में जैमिसन पर लगा जुर्माना
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, हरफनमौला ललित यादव समेत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी 23 मार्च को मुंबई में टीम होटल में एकत्र हुए। ये 30 मार्च तक पृथकवास में रहेंगे।’’
विराट कोहली की इस हरकत को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया 'अपमानजनक'
अजिंक्य रहाणे ने कहा ,‘‘ घर पर दो सप्ताह काफी अच्छे रहे। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया। अब फिर बायो बबल में रहने का समय आ गया है।’’
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, IPL 2021 का पहला हाफ खेलना तय नहीं
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण आईपीएल के पहले चरण से बाहर रह सकते हैं।