Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा, ऐलेक्स कैरी जिताएंगे उन्हें मैच

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा, ऐलेक्स कैरी जिताएंगे उन्हें मैच

कैरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलते हुए 24 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।  

Reported by: IANS
Published : December 24, 2019 18:01 IST
Delhi Capitals, Ricky Ponting, Alex Carrey
Image Source : GETTY IMAGES Delhi Capitals coach Ricky Ponting confident, Alex Carrey will win match

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा, ऐलेक्स कैरी जिताएंगे उन्हें मैच

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि उनके हमवतन और राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स को लीग के आने वाले सीजन में काफी मैच जिताएंगे। पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली के मुख्य कोच हैं और इस बार की नीलामी में दिल्ली ने कैरी को खरीदा है।

कैरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलते हुए 24 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सोमवार को पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "यह रोल उन्होंने जो निभाया है इसी कारण मैंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन पर दांव खेला है। वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उनका क्रिकेटिंग ब्रेन भी काफी अच्छा है। वह गंभीर किस्म के इंसान हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह अगले साल अच्छा करेंगे।"

उन्होंने कहा, "और अगर हमारे मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लगती है तो निश्चित तौर पर वह उनका स्थान ले सकते हैं।" कैरी अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement