न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सामना करेगी। ये मुकाबला क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा जहां भारत सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार पर चर्चा की।
शास्त्री ने कहा, "‘मेरा मानना है कि जब आप लगातार जीत हासिल कर रहे होते हो तब इस तरह का झटका मिलना अच्छा होता है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है। जब आप हमेशा जीत दर्ज कर रहे होते हो और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद या स्थिर पड़ सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सीखने का मौका है। आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड किस तरह की रणनीति अपना रहा है और अब आप तैयार हैं। आपको किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना है और आपके पास इनसे पार पाने के लिये उचित रणनीति होनी चाहिए। यह अच्छा सबक है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिये तैयार होंगे।’’
शास्त्री ने पूछा गया कि टीम विदेशों में क्यों संघर्ष करती है, उन्होंने कहा, ‘‘यह लाल गेंद की क्रिकेट है। लाल और सफेद गेंद की परिस्थितियां पूरी तरह भिन्न होती है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में लाल गेंद से खेलना पूरी तरह भिन्न होता है जहां की परिस्थितियां लगभग समान हैं। किसी भी टीम को तालमेल बिठाने में समय लगेगा। हम यहां कोई बहाना नहीं बना रहे हैं।’’
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि वेलिंग्टन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। बुमराह ने इसी साल पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की हैं। हालांकि वापसी के बाद से ही बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मोहम्मद शमी का भी रहा है। कोच शास्ती ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर कहा, "बुमराह 5 या 6 विकेट झटकने के बहुत करीब है। यह कल भी हो सकता है। इसी तरह शमी (मोहम्मद) के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है।"
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टरचर्च में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को बराबरी हासिल करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।