Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दीपक हुड्डा ने कृणाल पंड्या पर लगाए गंभीर आरोप, नाराज होकर मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच में ही छोड़ा टीम

दीपक हुड्डा ने कृणाल पंड्या पर लगाए गंभीर आरोप, नाराज होकर मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच में ही छोड़ा टीम

बीसीए के सचिव अजीत लेले ने पीटीआई-भाषा को रविवार को बताया कि खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और हुड्डा की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Edited by: Bhasha
Published on: January 10, 2021 13:12 IST
Deepak Hooda, Krunal Pandya, Mushtaq Ali Trophy- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ DEEPAK HOODA Deepak Hooda

अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा द्वारा कप्तान कृणाल पंड्या पर कथित ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप लगाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शिविर से हटने के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने टीम के मैनेजमेंट से मामले की रिपोर्ट मांगी है। इस राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हुआ।

बीसीए के सचिव अजीत लेले ने पीटीआई-भाषा को रविवार को बताया कि खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और हुड्डा की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने कृणाल पंड्या पर लगाए गंभीर आरोप, नाराज को मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच में ही छोड़ा टीम

उन्होंने बताया, ‘‘ हम मैनेजमेंट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।’’ बीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि हुड्डा टीम होटल से बाहर निकल गये हैं। हुड्डा को प्रथम श्रेणी के 46 मैचों का अनुभव है। वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके कृणाल के व्यवहार से नराज है। उन्होंने इस बारे में बीसीए को ईमेल भेजा है।

हुड्डा के ईमेल की प्रति बीसीसीआई के पास भी है जिसमें लिखा है, ‘‘ इस समय मैं निराश और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से मेरी टीम के कप्तान कृणाल पंड्या मेरे साथियों के सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह यहां के रिलायंस स्टेडियम वडोदरा में भाग लेने आये अन्य टीमों के खिलाड़ियों के सामने भी ऐसा ही कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ मुख्य कोच प्रभाकर की अनुमति से कल के मैच के लिए आज जब मैं नेट पर अभ्यास कर रहा था तब कृणाल वहां आ गये और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।’’

बड़ौदा की टीम एलीट ग्रुप सी में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement