Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2020 पर फैसला टला मगर श्रीलंका मेजबानी के लिए तैयार

एशिया कप 2020 पर फैसला टला मगर श्रीलंका मेजबानी के लिए तैयार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी सहमत हैं कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 09, 2020 18:09 IST
Asian Cricket Council- India TV Hindi
Image Source : ASIAN CRICKET COUNCIL Asian Cricket Council

नयी दिल्ली| एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस साल होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर फैसला टाल दिया है जबकि श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश करते हुए दावा किया है कि मूल मेजबान पाकिस्तान उसके प्रस्ताव पर राजी हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शमी सिल्वा ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी सहमत हैं कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। इस बार मेजबानी की बारी पीसीबी की है लेकिन इसका दूसरे देश में आयोजित होना लगभग तय है क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। ‘सिलोन टुडे’ ने सिल्वा के हवाले से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा की और दुनिया भर की मौजूदा स्थिति के कारण वे हमारे इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर सहमत हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसीसी की आनलाइन बैठक हुई और उन्होंने हमें टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी। ’’

पता चला है कि एसीसी आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का इंतजार करेगा और उसके बाद ही एशिया कप पर फैसला करेगा। सोमवार को बैठक के बाद एसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोर्ड ने एशिया कप 2020 के आयोजन के महत्व पर जोर दिया। कोविड-19 महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप 2020 संभावित आयोजन स्थल के विकल्पों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि समय आने पर अंतिम फैसला किया जाएगा।’’

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ छींटाकशी नहीं करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा कोहली उठाते हैं इसका फायदा

एसीसी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पेपोन ने की और यह पहली महाद्वीपीय बैठक है जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (बोर्ड सदस्य) और सचिव जय शाह (पदेन अधिकारी) ने हिस्सा लिया। इस मामले की जानकारी रखने वाले एसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर चर्चा हुई लेकिन वैकल्पिक तिथियों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी। इसके अलावा चीन में होने वाले 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने पर भी चर्चा की गई। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बोर्ड को चीन के हांगझू में होने वाले 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने की स्थिति और प्रगति पर जानकारी दी गई।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement