Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डीन जोंस की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम विदाई

डीन जोंस की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम विदाई

कोविड-19 के कारण हालांकि इस समारोह में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे। सिर्फ 10 लोग ही इसमें आए थे जिसमें जोंस की पत्नी जेन, बेटी इसाबेला और फोइबे और जोंस के भाई-बहन शामिल थे।

Reported by: IANS
Updated : October 07, 2020 15:19 IST
Dean Jones's final farewell at Melbourne Cricket Ground
Image Source : GETTY IMAGES Dean Jones's final farewell at Melbourne Cricket Ground

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस को अंतिम विदाई दी गई। आईपीएल-13 में स्टार स्पोटर्स की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा जोंस का मुंबई में 24 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कोविड-19 के कारण हालांकि इस समारोह में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे। सिर्फ 10 लोग ही इसमें आए थे जिसमें जोंस की पत्नी जेन, बेटी इसाबेला और फोइबे और जोंस के भाई-बहन शामिल थे।

जोंस को भारत में हाथ से बने ताबूत में ऑस्ट्रेलियाई झंडे में रखा गया था। इस पर जोंस की आस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप का नंबर भी था। एमसीजी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जोंस को इस ऐतिहासिक मैदान का आखिरी चक्कर लगवाया गया।

ये भी पढ़ें - एक साल पहले तक ऋषभ पंत को धोनी का रिप्लेसमेंट नहीं मानते थे लारा, अब दिया ये बड़ा बयान

जेन ने कहा, "पिछले सप्ताह से डीन को जो प्यार मिला है उसे देखकर हम अभिभूत हैं। लोगों ने जो समर्थन दिया है और जो यादें हमारे साथ साझा की हैं उसके लिए हमारे पास शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द कम हैं।"

उन्होंने कहा, "एक परिवार के तौर पर यह काफी मुश्किल समय है, लेकिन मेरे दिमाग में अपने पति को विदाई देने के लिए एमसीजी के अलावा कोई और उपयुक्त जगह नहीं थी। उनके दोस्त एल्टन जॉन के संगीत से उनको विदाई दे कर उनको सम्मानित करने का बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जोंस हाउस फुल विदाई के हकदार थे।

ये भी पढ़ें - महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलेंगी स्टेफनी टेलर

क्लार्क ने ट्वीट किया, "वह हाउस फुल विदाई के हकदार थे। भगवान आपकी आत्म को शांति दे। महान इंसान।"

उनके दोस्त और लेखक क्रिस ड्रिस्कल ने उनके लिए कविता भी लिखी है।

जोंस ने आस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3,631 रन बनाए। वहीं 164 वनडे में उन्होंने 44.61 की औसत से 6,068 रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement