Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डीडीसीए का बड़ा फैसला, अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

डीडीसीए का बड़ा फैसला, अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया जिनका शनिवार को निधन हो गया था।

Reported by: Bhasha
Updated on: August 27, 2019 17:05 IST
अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया जिनका शनिवार को निधन हो गया था। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। 

इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा। इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा जिसकी पूर्व में घोषणा की गयी थी।

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा,‘‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।’’

रजत शर्मा ने इसी के साथ कहा "अरुण जेटली जी को श्रद्धांजली देने के लिए हमने जो दिल्ली का क्रिकेट स्टेडियम है इसका नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला किया है। फिरोज शाह कोटला ग्राउंड का नाम फिरोज शाह कोटला रहेगा। इसको अब हम करेंगे अरुण जेटली स्टेडियम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड। और यह इसलिए क्योंकि अरुण जेटली 13 साल डीडीसीए के अध्यक्ष रहे, उन्होंने क्रिकेट की बहुत सेवा की। '

जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है। समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू भी हिस्सा लेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement