Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर किया अरूण जेटली स्टेडियम, कोहली के नाम किया पवेलियन

डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर किया अरूण जेटली स्टेडियम, कोहली के नाम किया पवेलियन

डीडीसीए द्वारा आयोजित किए गए इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर के अलावा कई राजनेता उपस्थित रहे।

Reported by: IANS
Updated : September 12, 2019 21:55 IST
डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर किया अरूण जेटली स्टेडियम, कोहली के नाम किया पवेलियन
Image Source : PTI डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर किया अरूण जेटली स्टेडियम, कोहली के नाम किया पवेलियन

भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक ऐतिहासिक -फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपने मरहूम पूर्व अध्यक्ष को सम्मानित किया। साथ ही इस स्टेडियम के मुख्य पवेलियन का नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नाम पर कर दिया गया।

डीडीसीए द्वारा आयोजित किए गए इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर के अलावा कई राजनेता उपस्थित रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और प्रशासको की समिति (सीओए) ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सभी सदस्य भी इस समारोह में मौजूद रहे। इनके अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें कपिल देव, अजय जडेजा, वीरेन्द्र सहवाग, अतुल वासन के नाम शामिल हैं। इस दौरान जेटली का परिवार भी उपस्थित रहा।

डीडीसीए ने इस समारोह में अपने वार्षिक पुरस्कार भी वितरित किए और युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत एक डांस परफॉमेर्ंस से हुई थी और इसके बाद डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने मंच संभाला और कार्यक्रम में आने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि जेटली ने किस तरह क्रिकेट में योगदान दिया।

शर्मा ने डीडीसीए की भावी योजानाओं की घोषणा भी कि जिसमें गरीब बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए दो अकादमियां खोलने का ऐलान शामिल है।

स्टेडियम का नाम बदलने का ऐलान शर्मा, अमित शाह, रिजिजू और जेटली के परिवार ने किया। गृह मंत्री ने जेटली के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, "जेटली 13 साल डीडीसीए के अध्यक्ष रहे। दिल्ली के सभी क्रिकेटर जेटली को बड़े आदर से याद करते हैं क्योंकि जेटली ने सभी को बड़ा खिलाड़ी बनाने में मदद की। जेटली की यादों को सहजने के लिए और उन्हें अमर बनाने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।"

इसके बाद कोहली के नाम स्टेडियम का पवेलियन करने की घोषणा की गई।

इस मौके पर विराट ने कहा, "इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया जाएगा, मैंने सोचा नहीं था। मैं रजत शर्मा, भारतीय टीम, दिल्ली की पुरानी तथा नई टीमों, बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे बचपन के कोच राकेश शर्मा को शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे यह सम्मान मिलेगा।"

यहां मौजूद भारतीय टीम को गृह मंत्री ने सम्मानित किया।

डीडीसीए ने अपने वार्षिक सम्मान से ध्नूव शौरे, नवदीप सैनी, जोंटी सिद्धू और तेजस बारोका को नावजा।

डीडीसीए ने हालांकि 27 अगस्त को इस बात की जानकारी दे दी थी कि इस स्टेडियम का नाम भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा, जिनका बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था।

जेटली लंबे समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष भी रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली का 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। जेटली ने डीडीसीए का अध्यक्ष रहते हुए फिरोज शाह कोटला में पुनर्निर्माण कराया था, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, दर्शकों के बैठने की क्षमता, विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूम आदि शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement