नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रजत शर्मा ने गुरुवार को सरकार द्वारा नामित निदेशकों के साथ मिलकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें हाल में संघ में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी।
उपराज्यपाल ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और समझा कि किन परिस्थितियों में रजत शर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था। डीडीसीए के लोकपाल द्वारा 17 नवंबर को आदेश पारित किया गया था। कुछ सदस्यों ने लोकपाल के आदेश और उनके अधिकारों की खुलेआम अवहेलना की।
डीडीसीए सरकार के नामित निदेशक श्री राजन तिवारी और श्री आरपी सिंह ने उपराज्यपाल को एपेक्स काउंसिल के कुछ सदस्यों के आचरण और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इतना ही नहीं ये भी बताया कि क्यों उन्होंने लोकपाल से रजत शर्मा के इस्तीफे को वापस लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उपराज्यपाल को 27 नवंबर को लोकपाल की सुनवाई के बारे में भी अवगत कराया गया।
अंत में उन्होंने डीडीसीए के निदेशकों के साथ मिलकर बैजल को डीडीसीए की ओर से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा जो दिल्ली पुलिस के शहीद कोष में जमा कराया जाएगा।